मुरादाबाद, जून 11 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर पट्टी तालमपुर निवासी ग्रामीण बुधवार की सुबह कांठ थाना क्षेत्र के काजीपुरा गांव से भैसा बुग्गी में सवार होकर 5 लोग अपने घर लौट रहे थे। जब भैंसा बुग्गी शेरपुर पट्टी के निकट पहुंची, तभी बुग्गी नदी के गहरे पानी में पलट गई, जिसमें मां की गोद से छिटकर दो साल का मासूम नदी की धार में गिर गया। काफी देर की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने बच्चे को बरामद किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर पट्टी निवासी भारत सिंह की पत्नी सुरेश देवी गांव के चार-पांच लोगों के साथ भैसा बुग्गी में सवार होकर बुधवार की सुबह घर लौट रही थी। भैंसा बुग्गी रामगंगा नदी में बीच धार में शेरपुर पट्टी के निकट पहुंची, तभी अचानक गहरे पानी में बुग्गी चले जाने से पलट गई और बुग्गी में सवार सभी लोग पानी में गिर गए।...