बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव खनौदा में बुधवार रात कोचिंग करके घर लौटते वक्त ग्राम प्रधान के भाई द्वारा युवक पर पिस्टल से बरसाईं गई गोलियां मां की गाली देने पर ही घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसका चालान कर दिया है।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की है। बता दें कि गांव खनौदा निवासी नीतेश बुधवार रात कोचिंग करके घर लौट रहा था। रास्ते में ग्राम प्रधान के भाई ने टक्कर मारकर नीतेश को गिरा लिया और पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। नीतेश को चार गोलियां लगीं। गंभीर हालत में उसको नोएडा में भर्ती कराया गया। घायल के पिता विजयपाल ने आरोपी के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी। पुलिस ने ग्राम प्रधान के भाई नीटू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। बृहस्पतिवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी लखावट...