रुडकी, मई 3 -- कहासुनी के बाद अपनी मां की गर्दन पर तलवार से कातिलाना हमला करने वाले आरोपी बेटे के खिलाफ पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पुत्र के खिलाफ हत्या के प्रयास में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। घायल महिला का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद किए गए संजीवन निवासी तांशीपुर के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...