नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता दिलीप घोष ने 61 की उम्र में रिंकु मजूमदार के साथ सादगी से शादी रचाई। शुक्रवार की शाम न्यू टाउन स्थित अपने फ्लैट में दिलीप ने बेहद निजी माहौल में सात फेरे लिए। उनकी शादी किसी भव्य मंडप में नहीं, बल्कि उनके घर के ही एक कोने में सजा। दुल्हन बनी रिंकु सजधज कर खुद दिलीप के घर पहुंचीं, जहां शाम के वक्त घरवालों और कुछ करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी की गईं।मां की ख्वाहिश पूरी की शादी के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए दिलीप घोष ने कहा, "मां की इच्छा थी कि मैं शादी करूं, ताकि जिंदगी की जिम्मेदारियां बेहतर ढंग से निभा सकूं।" उन्होंने यह भी साफ किया कि शादी के बावजूद वो राजनीति से रिटायर नहीं हो रहे हैं और पार्टी के काम में पहले की तरह सक्रिय रहेंगे। रिं...