मैनपुरी, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो गए। सोमवार की सुबह रोज की अपेक्षा कुछ अलग ही नजारा था। सुबह चार बजे से ही शहर और गांव में चहल पहल शुरू हो गई। मंदिरों की घंटियां बजने लगीं और मां के जयकारों की गूंज सुनाई देने लगी। पूरा जनपद मां की भक्ति में डूबा नजर आया। पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। नगर के माता शीतला देवी मंदिर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। पुलिस व्यवस्था के बीच भक्तों ने माता शीतला के दर्शन किए। इसके अलावा नुमाइश में ही स्थित काली मंदिर, शहर के नगरकोट देवी मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। घरों में भी मां के दरबार सजाए गए। जहां मां के भजन गाए गए। दस दिवसीय नवरात्र को लेकर भक्तों में इस बार अधिक उत्साह है। मां दुर्गा गज पर सवार होकर आयी हैं। मां की आराधना के लिए भक्तों ने एक दिन ...