बक्सर, सितम्बर 27 -- पेज चार पर फ्लायर ---- दर्शन-पूजन मां स्कंदमाता के जयकारे से गुंजायमान हो गया पूरा शहर पूजन सामग्री, फूल, फल खरीदने को दुकानों पर जुटी भीड़ फोटो संख्या- 20, कैप्सन- शनिवार को काली आश्रम स्थित नवदुर्गा मंदिर में मां का दर्शन करते श्रद्धालु। फोटो संख्या- 23, कैप्सन- शनिवार को नवरात्र के पांचवें दिन बाईपास रोड स्थित काली मंदिर में पूजा करती महिलाएं। बक्सर/ डुमरांव, संवाद सूत्र। शारदीय नवरात्र को लेकर आस्था व भक्ति का यह महापर्व पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर हो या घर-आंगन भक्ति का वातावरण छाया है। जैसे-जैसे शारदीय नवरात्र का एक- एक दिन आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की आस्था भी बढ़ती जा रही है। दैनिक पूजा से निवृत होने के बाद ही लोग किसी भी कार्य को अंजाम दे रहे हैं। अहले सुबह से ही पूजन सामग्री...