बांका, अक्टूबर 1 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में आदि शक्ति मां दुर्गा के भक्तिरस में लोग डूबे हुए हैं। मंगलवार को महाअष्टमी के दिन अहले सुबह से ही बाजार के हाट स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर, धोबनी दुर्गा मंदिर, इनारावरण दुर्गा मंदिर आदि पूजा स्थलों में मां की दर्शन हेतू श्रद्धालु नर-नारी की भीड़ उमड़ पड़ी। खास कर बाजार के हाट स्थित दुर्गा मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दंड प्रणाम करने के लिए श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ लगी रही। दंड प्रणाम सुबह के 4 बजे से ही शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने स्नान कर पहले मंदिर की परिक्रमा की फिर दंड प्रणाम को श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर बढ़ी कि मंदिर परिसर के आस-पास दोपहर तक जाम सी स्थिति बन रही। दंड प्रणाम के लिए काफी दूर-दूर से लोग मंदिर पहुंचे थे। इधर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थ...