ग्वालियर, फरवरी 13 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिनदहाड़े 6 साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया गया। बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही मां की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बाइक सवार दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। किडनैपरों पर आईजी ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। बदमाश डर के कारण मुरैना के बंशीपुरा गांव में ईंट भट्टे पर बच्चे को छोड़कर भाग निकले। बच्चे को सकुलशल बरामद कर लिया गया है। सूचना मिलने पर आईजी अरविंद सक्सेना और डीआईजी अमित सांघी मौके पर रवाना हो गए हैं। ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी में रहने वाले राहुल गुप्ता गुड़ शक्कर के कारोबारी हैं। सदर बाजार में उनकी दुकान है। गुरुवार सुबह उनकी पत्नी आरती गुप्ता अपने 6 साल के बेटे शिवाय गुप्ता को स्कूल छोड़ने के लिए घर से बाहर निकली थी। दोनों स्कूल की गाड़ी का आने का इ...