बदायूं, नवम्बर 1 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर मोहल्ले में सब्जी खरीदने गई महिला की बेटी का चार लोगों ने अपहरण कर लिया। मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसकी बेटी को गाड़ी में खींचकर बैठाया और जान से मारने की नीयत से उठा ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं परिवार के लोग बेटी को लेकर चिंतित हैं। नेकपुर मोहल्ला की रहने वाली विमला देवी पत्नी रावेंद्र सिंह ने सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 28 अक्तूबर को वह अपनी 22 वर्षीय बेटी स्वाती के साथ मोहल्ले की सब्जी की दुकान पर गई थीं। सब्जी लेकर लौटते समय अचानक बेटी नजर नहीं आई। उसी वक्त उन्होंने देखा कि प्रशांत उर्फ देवांश पुत्र रामौतार, सौरभ पुत्र नामालूम निवासी अलीगंज, जिला बरेली, विजय निवासी बरेली और कोमल पुत्री ...