मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- चुनार। शारदीय नवरात्र के षष्ठी के अवसर पर क्षेत्र के अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता का हरियाली श्रृंगार किया गया। हरियाली शृंगार दर्शन करने के लिए माता के दरबार में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। हाथ में नरियल,चुनरी मां को पंसद लाल गुड़हल, गुलाब के फूलों की माला डलिया में लेकर मंदिर की ओर जाने वाली कतार में खड़े हो गए। जय माता दी, शीतला माता का जयकारा लगाते हुए बारी-बारी से मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर मां की चरणों में प्रसाद अर्पण कर जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। कुछ महिलाओं ने कड़ाई चढ़ाकर धाम परिसर में गुलगुला, पूड़ी और हलवा प्रसाद बनाकर माला फूल, नारियल और चुनरी के साथ मां को भोग लगाया। दूर दराज से आई महिला भक्तों ने अपने बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चुनार सीओ मंजरी र...