प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 7 -- नगर पंचायत में सोमवार से चल रहे पांच दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेले का समापन शुक्रवार शाम एसडीएम वाचस्पति सिंह ने किया। उन्होंने सिद्धपीठ मां ज्वालामुखी देवी का विधि विधान से पूजन अर्चन कर मेले की कुशलता को लेकर मां के चरणों में धन्यवाद ज्ञापित किया। मेले का समापन करते हुए एसडीएम ने धार्मिक, पौराणिक मेले के सकुशल सम्पन्न होने पर मेले से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया। मेला समापन कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव डॉ. विजय यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। पांच दिन के मंदिर के चढ़ावा को लेकर आय व्यय का ब्योरा दिए जाने की बात लोगों ने उठाई तो एसडीएम और सचिव ने अभी हिसाब नहीं होने की बात कहकर मामले को टाल दिया। बहुत कुरेदने पर राजस्वकर्मी राम निहोर ने शुक्रवार शाम तक लगभग 31300 रुपये की आय मंदिर के चढ़ावा के रूप में हो...