गढ़वा, सितम्बर 30 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के मौके पर श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मां की आराधना में लीन हैं। चारों तरफ भक्ति गानों के बजने, रात्रि में पर्दा पर रामायण सीरियल का प्रसारण व रामलीला का आयोजन किये जाने के कारण शहर से लेकर गांव का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। सोमवार को महासप्तमी तिथि को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा दरबार का पट आम श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया गया। पट खुलते ही पूरा पूजा पंडाल मां के जयकारों से गूंज उठा। साथ ही सभी पूजा पंडालों में मां का दर्शन पूजन करने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़़ उमड़ पड़ी। मां दुर्गा के जयकारों, शंख और घंटियों की गूंज तथा भक्तिमय धुनों से पूरा क्षेत्र अलौकिक माहौल में डूब गया है। श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य और...