भभुआ, सितम्बर 29 -- भवानी मुंडेश्वरी मंदिर में 80 हजार भक्तों द्वारा पूजा करने का दावा भीड़ से पटे रहे देवी मंदिर, हरसुब्रह्म धाम, गम्हरिया के दुर्गा मंदिर (नवरात्र) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को मां का पट खुलते ही श्रद्धालु मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप का दर्शन-पूजन करने के लिए देवी मंदिर व पूजा पंडालों में उमड़ पड़े। भगवानपुर की पंवरा पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी मंदिर, चैनपुर में स्थित हरसुब्रह्म धाम परिसर में स्थित नवदुर्गा मंदिर, भभुआ शहर के बड़ी देवी मंदिर, देवी मंदिर, रामपुर के गम्हरिया दुर्गा मंदिर में भक्तों की श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। शहर व ग्रामीण क्षेत्र के पूजा पंडालों में भी पूजा-अर्चना करने के लिए महिला-पुरुषों की भीड़ लग गई। शहर के एकता चौक, सब्जी मंडी, डायमंड होटल, कलेक्ट्रेट के आसपास, पूरब मोह...