जामताड़ा, सितम्बर 29 -- मां का पट खुलते ही पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ मिहिजाम, प्रतिनिधि। ॐ सर्व मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्येत्र त्रयंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रविवार को मां दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ने लगी। भक्तों ने मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजन-अर्चना किया। वहीं सोमवार को भक्तों द्वारा भगवती के सातवें मां कालरात्रि स्वरूप देवी का दर्शन पूजन करेंगे। शहर के भक्तगण मां के पट खुलते ही उनके दर्शन व पूजन के लिए उमड़ पड़े। शहर के पुराना चेक पोस्ट स्थित दुर्गा पूजा, कानगोई दुर्गा पूजा, स्टेशन रोड स्थित दुर्गा पूजा सहित चित्तरंजन रेल नगरी में स्थित हॉस्पिटल कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा, हिल कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा, एरिया 05 स्थित दुर्गा पूजा,...