सीवान, सितम्बर 30 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को विभिन्न पुजा पंडालों में स्थापित जगत जननी मां देवी दुर्गा का पट विधिवत पूजन के बाद खुल गया। मां के पट खुलते ही दिव्य दर्शन को ले श्रद्धालुओं की कतार लग गई। राजेंद्र चौक पर आचार्य प्रेम प्रकाश मिश्रा, नखास चौक पर आचार्य आदर्श पउपाध्याय, नई मठ पसनौली में आचार्य अनिल तिवारी, पकवा इनार पर शैलेंद्र चौबे, शहीद स्मारक परिसर में शैलेश उपाध्याय, शिव मंदिर सिहौता में विक्की मिश्रा व बंगरा गांव में काली मंदिर परिसर में बने पुजा पंडाल में स्थापित मां का पट वाराणसी के आचार्य अमित कुमार तिवारी के वैदिक मंत्रोचार के बीच खोला गया। मां का पट खुलने का शिलशिला सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। जो 12 बजे तक चला। इस बीच सभी पंडालों के समक्ष भक्त करबद्ध होकर मां के दर्शन को...