नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- तमिलनाडु में एक महिला और उसकी समलैंगिक साथी को गिरफ्तार किया गया है। उनके ऊपर 6 महीने के बच्चे की हत्या का आरोप है। यह गिरफ्तारी बच्चे के पिता के आरोपों के कुछ दिन बाद हुई है। उन्होंने कहा था कि शिशु की मौत प्राकृतिक कारणों से नहीं हुई बल्कि उसे जानबूझकर मारा गया हो सकता है। शुरुआत में यह माना गया था कि दूध पिलाते समय बच्चे की मौत हो गई। उस समय अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने पोस्टमॉर्टम नहीं कराया। बच्चे को बाद में परिवार की कृषि भूमि पर दफना दिया गया। यह भी पढ़ें- दादी संग सोई थी 4 साल की मासूम, अपरहण करने के बाद हुआ रेप; कोलकाता में फिर बवाल तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में इस महीने की शुरुआत में यह घटना हुई थी। कुछ दिनों बाद बच्चे के पिता ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया। उसने दावा किया कि उन्...