विकासनगर, अगस्त 7 -- झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा विश्वविद्यालय के अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं को स्तनपान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों ने भावनात्मक अंदाज में दर्शाया कि मां का दूध केवल पोषण का साधन नहीं, बल्कि नवजात शिशु के जीवन की पहली सुरक्षा ढाल है। छात्रों ने बताया कि भले ही मां बीमार हो, फिर भी शिशु को मां का दूध ही देना चाहिए, क्योंकि वह संक्रमण से बचाता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। बच्चों ने समूहों में लोगों को गाय और भैंस के दूध की तुलना में मां के दूध की महत्ता बताई। साथ ही यह संदेश भी दिया कि छह माह तक केवल मां का दूध ही शिशु को देना चाहिए। उसके बाद ही पूर...