धनबाद, अगस्त 6 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के रानी बाजार में स्थित श्री कृष्णा मातृ सदन में मंगलवार को धनबाद सोसाइटी ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकोलॉजी की ओर से स्तनपान जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य माताओं, मरीजों एवं नर्सिंग स्टाफ को स्तनपान के महत्त्व, लाभ एवं सही तरीकों की जानकारी देना था, ताकि मां और शिशु दोनों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकें। डॉ शिवानी झा ने कहा कि मां का दूध बच्चे के लिए सर्वोपरि है, क्योंकि मां के दूध से न केवल बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता और मानसिक क्षमता का विकास होता है, बल्कि उन्हें भरपूर पोषण भी मिलता है। डॉ नेहा प्रियदर्शिनी ने कहा कि कि परिवार के सहयोग से मां को स्तनपान में मदद मिलती है। पोषण विशेषज्ञ मनीषा मीनू ने कहा कि पालक, मेथी, सरसों का साग और ब्रोकली जैसी हरी ...