महाराजगंज, अगस्त 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय चौक बाजार में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा की महिला आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनीता उपाध्याय ने कहा कि स्तनपान सिर्फ शिशु के लिए ही नहीं बल्कि मां के स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। मां का दूध शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और मां को स्तन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जीवन के पहले छह महीने तक सिर्फ मां का दूध ही शिशु को देना चाहिए। स्तनपान से फिगर खराब होने जैसी भ्रांतियां केवल भ्रम हैं और इन्हें आपसी संवाद के माध्यम से दूर किया जा सकता है। मां का दूध पोषक तत्वों, विटामिन, प्रोटीन और एंटीबॉडीज ...