गंगापार, अगस्त 6 -- विश्व स्तनपान सप्ताह हर साल अगस्त के पहले सप्ताह में मनाया जाता है। स्तनपान के प्रति सभी लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से श्री लालबहादुर शास्त्री स्मारक राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में स्तनपान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य एवं बालरोग विभागाध्यक्ष प्रो केदारनाथ उपाध्याय ने कहा कि मां का दूध शिशु के लिए सबसे अच्छा पोषण है। यह बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है। मां का पहला पीला गाढ़ा दूध बच्चे के लिए प्राकृतिक टीका होता है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। इससे बच्चा कई बीमारियों से बचता है उन्होंने माताओं को पोषण युक्त आहार लेने की सलाह दी। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डा सारिका श्रीवास्तव ने बताया कि स्तनपान केवल शिशु को दूध पिलाने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह शिशु के संपूर्...