पूर्णिया, अगस्त 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर एक सेमिनार जीएमसीएच में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. हरिशंकर मिश्र एवं अधीक्षक डॉ संजय कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएपी (इंडियन अकेडमी आफ पेडियेट्रिक्स) के प्रसिडेंट डॉ एचएन राय ने की। सेमिनार में समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे। सेमिनार में उपस्थित अतिथियों का स्वागत शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ प्रेम प्रकाश ने पुष्प गुच्छ शॉल मोमेंटों देकर स्वागत किया। इस मौके पर सेमिनार में शिशु रोग विभाग के सह प्राध्यापक डॉ अनिमेष कुमार ने बताया कि मां का दूध पीने वाले बच्चे का ब्रेन का विकास एवं आई क्यू उन बच्चों की तुलना में ज्यादा होता है जो डिब्बे वाले दूध पीते हैं। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता भी ज्यादा होता है। इस अव...