नोएडा, सितम्बर 7 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। मां का दूध न मिलने और डिब्बाबंद उत्पादों का सेवन बच्चों को कमजोर बना रहा है। जिले के करीब 63 प्रतिशत पांच साल से कम उम्र के बच्चे कमजोर हैं। इनमें हिमोग्लोबिन की मात्रा 11 (ग्राम प्रति डेसी लीटर) से कम है। वहीं 50 प्रतिशत से अधिक महिलाओं में भी इस तरह की परेशानी मिली है। राष्ट्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार छह महीने से लेकर पांच साल से नीचे के 62.9 प्रतिशत बच्चों में हिमोग्लोबिन की मात्रा 11 से कम है। वहीं जन्म के एक घंटे के अंदर 65 प्रतिशत से अधिक नवजात को मां का दूध नहीं मिल पाता। वहीं करीब 50 प्रतिशत नवजात को छह महीने की उम्र तक मां का नियमित दूध नहीं मिल पाता। इससे भी बच्चों में संक्रमण, खून की कमी आदि कई तरह की दिक्कतें होती हैं। बाल चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर संस्...