मिर्जापुर, सितम्बर 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार की रात मां का उपचार कराने आए बेटे से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने डाक्टर व कर्मचारियों पर पिटाई और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है। मोबाइल में मारपीट का वीडियो भी था। जिसे फार्मेट करा दिया गया है। वहीं शनिवार की सुबह भीम आर्मी ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डाक्टर और कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के दूधनाथ तिराहा निवासी नन्हे गौतम की मां की शुक्रवार की रात ग्यारह बजे अचानक तबीयत खराब हो गई। वह अपनी मां को लेकर मंडलीय अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार कराने आए। नन्हें का आरोप है कि डाक्टर ने उपचार के बाद दवा बाहर की लिख दी। जिस पर अस्पताल की दवा लिखने के लिए डाक्टर से अनुरोध किया तो वे भड़क गए। बाहर की दवा लिखने क...