चतरा, दिसम्बर 1 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के सलैया गांव के प्रभु प्रजापति अपनी मां के ब्रेन हेमरेज का इलाज कराने गया मगध मेडिकल कॉलेज गया हुआ था। मां का इलाज करा रहे प्रभु प्रजापति गया में खुद सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया और जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मां का ब्रेन हेमरेज का इलाज कराने गया प्रभू प्रजापति का सड़क दुर्घटना में ब्रेन हेमरेज हो गया। घायल युवक लगातार बेहोशी की हालत में बना हुआ है। मालूम हो कि चार दिन पूर्व अपनी मां को गंभीर अवस्था में लेकर प्रभु प्रजापति गया के मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। रविवार की देर शाम मां की दवा लाने जाने के दौरान मोटरसाइकिल के चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में प्रभु प्रजापति का एक दोस्त विजय प्रजापति भी घायल हो गया है। प्रभु प्रजापति की स्थिति काफी गंभीर बना हुआ ...