संवाद सूत्र, जून 24 -- बिहार में एक शख्स पर आरोप है कि उसने महिला का अश्लील वीडियो बनाया और फिर इस वीडियो को उसने उसके बेटे को भेज दिया। यह भी आरोप है कि वीडियो बनाने वाले शख्स ने मोहल्ले में आकर महिलाओं को यह गंदे वीडियो भी दिखाए। पीड़ित परिवार का दावा है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने जमकर बवाल मचाया। दसअल नवादा जिले में सोमवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र की मुरहेना पंचायत के पिपरपाती गांव में मारपीट की गई। इस घटना में दो महिला सहित तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल महिला ने बताया कि आठ साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। तबसे अपनी बहू के साथ आजीविका के लिए दूसरे गांव जाया करती है। इसी दौरान ...