पटना, सितम्बर 21 -- पार्टी और परिवार से निकाले गए पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने वैशाली में तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी की मां को अमर्यादित शब्द कहे जाने का वीडियो वायरल होने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रविवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेजप्रताप ने कहा कि मां सम्माननीय होती है। चाहे वह किसी की मां हो। मां का अनादर नहीं किया जाना चाहिए। तेजप्रताप ने कहा कि इस मामले में एफआईआर हुई है। केन्द्र व राज्य सरकार से अनुरोध करूंगा कि दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई हो। उसे जेल भेजा जाए। तेजप्रताप ने महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन पर भी निशाना साधा और कहा कि उनका बयान सही नहीं है। उनको भी जेल भेजना चाहिए। अगर सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो हमारी पार्टी जनशक्ति जनता दल महुआ में आंदोलन करेगी।...