हमीरपुर, जनवरी 3 -- हमीरपुर, संवाददाता। 16 दिसंबर को तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर स्लीपर बस में जिंदा जली नौरंगा गांव की पार्वती का 18 दिन गुजरने के बाद भी सुराग नहीं मिला। शुरुआती पांच दिनों तक मृतका के परिजन आगरा और मथुरा के अस्पतालों की खाक छानते रहे। बाद में पुलिस ने परिजनों के डीएनए सैंपल भी लिए, मगर जले हुए शवों में पार्वती के शव को नहीं खोजा जा सका। 18 दिनों से परिजन परेशान है। उन्हें शव का अंतिम संस्कार भी न कर पाने का मलाल है। मथुरा पुलिस भी राठ आकर इस प्रकरण की जांच-पड़ताल कर चुकी है। थाना राठ के नौरंगा गांव निवासी गोविंददास की 40 वर्षीय पत्नी पार्वती 16 दिसंबर को तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा की तरफ माइलस्टोन 127 पर हुए दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई थी। पार्वती ने जैसे-तैसे अपनी जान की बाजी लगाकर अपने द...