नई दिल्ली, मई 23 -- Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट के तीसरे सबसे वरिष्ठ जज न्यायमूर्ति अभय श्रीनिवास ओका ने अपनी कर्तव्यपरायणता और न्यायिक प्रतिबद्धता की मिसाल पेश की है। अपनी मां के अंतिम संस्कार में भाग लेने के कुछ ही घंटे बाद वह दिल्ली लौटे और शुक्रवार को 11 महत्वपूर्ण फैसले सुनाएंगे। आपको बता दें कि वह 25 मई को रिटायर होने जा रहे हैं। इस हिसाब से आज ही उनका अंतिम कार्यदिवस है। सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन (SCOARA) द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में अपने अंतिम कार्य दिवस से पहले बोलते हुए जस्टिस ओका ने कहा था, "मुझे रिटायर शब्द से नफरत है। सुप्रीम कोर्ट में एक परंपरा है कि रिटायर होने वाला न्यायाधीश अपने अंतिम दिन कोई काम न करे। मैं इस परंपरा से सहमत नहीं हूं। कम से कम मुझे संतोष है कि मैं अंतिम दिन एक नियमित पीठ में ...