फरीदाबाद, सितम्बर 30 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में मंगलवार को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप काल रात्रि की पूजा की गई। मंदिरों में विशेष रूप से पूजा की गई। वहीं घरों में मां का भोग लगाकर आरती की गई और प्रसाद सभी में वितरित किया गया। इसके अलावा जिले में कुछ लोगों अष्टमी के दिन कंजक पूजन कर नवरात्र का समापन किया। बांके बिहारी मंदिर के महंत ललित गोसाईं ने बताया कि मां कालरात्रि की पूजा करने से भूत-प्रेत, जादू-टोना और नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं। साथ ही शनि, राहु और केतु ग्रह से उत्पन्न कष्ट इस दिन की पूजा से शांत होते हैं। माता की पूजा से जीवन की हर कठिनाई में साहस और शक्ति मिलती है और भक्त को आत्मविश्वास, विजय और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं सोमवार रात को महारानी वैष्णोदेवी मंदिर और धोबी घाट स्थित श्री सिद्धपीठ काली मंदिर में म...