मऊ, जनवरी 22 -- नदवासराय, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील घोसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदवासराय में स्थापित मां काली शक्ति पीठ प्रांगण में गुरुवार की सुबह मां काली शक्ति पीठ सेवा ट्रस्ट की ओर से एक दिवसीय 5100 बार श्री हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह हनुमान चालीसा पाठ सुबह आठ बजे से आरम्भ होकर लगातार सायंकाल चार बजे तक चलता रहा। जिसकी गूंज से पूरा क्षेत्र भक्तिमय नजर आ रहा था। शाम को हवन पूजन के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया। श्री शीतला माता मंदिर मऊ के विद्वान ब्राह्मण और हनुमंत कृपा सेवा समिति अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा द्वारा कराए गए विधि विधान से पूजन और संकल्प के साथ हनुमान चालीसा पाठ का शुभारम्भ हुआ। सायंकाल चार बजे श्रद्धालुओं द्वारा 5100 बार हनुमान चालीसा का पाठ की पूर्णाहुति हवन पूजन और आरती के साथ हुई। सायंकाल पांच बजे ...