कोडरमा, नवम्बर 20 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मां काली मंदिर का वार्षिकोत्सव महोत्सव को लेकर सामंतो काली मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को मां काली समेत विभिन्न देवी देवताओं का भव्य दरबार सजाया गया। सवा 36 घंटे के ज्योत के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ। वही सामंतो काली मंदिर में मुख्य दरबार के समक्ष भी ज्योत प्रज्वलित की गई। यहां पूजा अर्चना अरिन्दम बनर्जी और केदार पांडेय ने संयुक्त रूप से कराई। इसमें यजमान के रूप में रीता देवी, आशा मोदी शामिल हुई। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ शुरू हुई। गणेश वंदना सुमन पांडेय ने प्रस्तुत किया। इसके बाद सुमन पांडेय मैया दिल मेरा हो गया इन पहाड़ों में...., प्रतिमा सिंह ने यह उत्सव काली मैया का सप्रेम से बोलो काली मैया का....., पूनम सेठ ने मैरी मैया कि ज्योत जली शेरा वाली क...