कोडरमा, नवम्बर 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। मां काली महिला समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक मां काली महोत्सव की शुरुआत बुधवार को भव्य शोभायात्रा के साथ हुई। शोभायात्रा का उद्घाटन समाजसेवी बीरेंद्र कुमार यादव उर्फ़ बीरु यादव ने किया। समिति की ओर से उन्हें मां काली की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपना झुमरीतिलैया धार्मिक आयोजनों के लिए ही जाना जाता है। समाज में सौहार्द बनाए रखने के लिए इस तरह के आयोजन बेहद जरूरी है। उन्होंने शहर के लोगों से इस कार्यक्रम में पूरे परिवार के साथ शामिल होने की अपील की। बुधवार को निकली शोभायात्रा सामंतो काली मंदिर से प्रारंभ होकर झंडा चौक, अड्डी बांग्ला एवं स्टेशन रोड होते हुए पुनः सामंतों काली मंदिर पहुंची। पूरे मार्ग में विभिन्न संगठनों ने शामिल महिलाओं का गर्मजोशी से...