बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- नूरसराय सीओ को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग नूरसराय, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बिचली बाजार के दर्जनों लोगों ने सोमवार को सीओ को आवेदन देकर मां काली मंदिर से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। सुबोध कुमार, सकलदीपु कुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रदीप साव, सरोज देवी, किरण देवी, अरविंद कुमार आदि ने बताा कि अम्बा नगर का काली मंदिर जर्जर हो गया है। बाजारवासी फिर से इसका निर्माण करवाना चाहते हैं। मंदिर के आसपास रहने वाले लोग ऐसा करने से रोक रहे हैं। गाली-गलौज करते हैं। असामाजिक तत्व धमकी देते हैं। उन्होंने सीओ से मंदिर की भूमि की नापी करवाने और अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। सीओ दीपक कुमार ने बताया कि जल्द ही नापी करवाकर मंदिर परिसर को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...