महाराजगंज, अगस्त 4 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सेवतरी टोला परसा स्थित मां काली मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विधिवत पूजा-पाठ व अखंड हरि-कीर्तन का आयोजन किया गया है। दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा के दौरान गाजे-बाजे के साथ 101 कन्याएं अपने सिर पर कलश लिए क्षेत्र के बघेला नाले पर पहुंची और वहां से कलश में जल भरकर मां काली मंदिर पहुंचकर कलश स्थापना कराया गया। सोमवार को हवन व विशाल भंडारा के साथ दो दिवसीय पूजा का समापन होगा। कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सेवतरी चौकी पुलिस मौके पर तैनात रही। इस दौरान हरिकेश यादव, रामसरन यादव, अनिल यादव, हरिलाल साहनी, पंकज चौधरी, प्रवेश साहनी, पंकज यादव, चंदन चौधरी, प्रेमसागर यादव, प्रकाश साहनी, दिनेश या...