भदोही, दिसम्बर 28 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। श्री काली माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा प्रथम वार्षिक पूजनोत्सव की तैयारी को लेकर रविवार को सिद्धपीठ बाबा हरिहर नाथ मंदिर स्थित पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें वार्षिकोत्सव कार्याक्रम को लेकर तैयारियों पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाई गई। इस दौरान संतोष जी महराज ने बताया कि काली माता की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर धूमधाम से वार्षिक पूजनोत्सव का अनुष्ठान दिनांक 13 से 15 जनवरी तक चलेगी। नवचंडी यज्ञ का अनुष्ठान विधि-विधान से संपन्न होगा। इस बीच भजन-कीर्तन आदि कार्यक्रम भी संपन्न होगा। मंदिर ब्यवस्थापक ब्रह्म जीत शुक्ला ने बताया कि 13 जनवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके पश्चात पूजन का कार्य प्रारम्भ होगा जो 15 जनवरी को हवन के साथ संपन्न होगा। 16 जनवरी को विशाल भंडारा का आयोजन होगा जिसमें हजा...