नई दिल्ली, मई 21 -- अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना का नाम भारत की शानदार लेखिकाओं में लिया जाता है। उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया, लेकिन उसमें ट्विंकल को सफलता नहीं मिली। इसके बाद ट्विकल ने राइटिंग में अपना करियर बनाया। ट्विंकल खन्ना का नाम उन लोगों में शामिल है जो खुलकर अपनी राय सामने रखना जानती हैं। ट्विंकल ने एक इंटरव्यू में बताया कि अगर उन्हें एक दिन के लिए भगवान बनने का मौका मिला तो वो कौन सा भगवान बनना पसंद करेंगी। मां काली बनना पसंद करेंगी ट्विंकल खन्ना ऑथर अमीश त्रिपाठी के साथ खास बातचीत में ट्विंकल ने अमीश से पूछा कि अगर उन्हें एक दिन भगवान बनने का मौका मिले तो कौन सा भगवान बनना पसंद करेंगे? सवाल के जवाब में अमीश ने ट्विंकल पर ये सवाल घुमा दिया। इसके जवाब में ट्विंकल ने कहा कि वो मां काली बनना पसंद करेंगी। क्या बोलीं ट्विंक...