सासाराम, जनवरी 30 -- अकोढीगोला एक संवाददाता। बाजार स्थित नवनिर्मित कालि मंदिर में मां काली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालुओं ने गुरुवार को कलश यात्रा निकाली। क्षेत्र के काफी संख्या में महिला- पुरुष श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर जय माता दी की जयघोषठ के साथ सोन कैनाल दो मुहान लख पहुंचे। जहां वृन्दावन धाम से आई साध्वी रुपम राघव उर्फ लाडलीजी कि मंत्रोउच्चारण के बीच कलश में पवित्र जल भर कर काली मंदिर में कलश स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...