लखीसराय, फरवरी 2 -- बड़हिया, ए.सं.। नगर के नवोदय विद्यालय मार्ग में स्थित अतिप्राचीन काली के निर्माणाधीन मंदिर में आगामी सात फरवरी को कलश पूजन के कार्यक्रम होंगे। इसकी जानकारी देते हुए मंदिर के व्यवस्थापक रामाकांत सिंह ने बताया कि मंदिर के मुख्य गुम्बद पर 10 फिट लंबे और 45 किलो वजनी छोटे बड़े तीन कलश की स्थापना होनी है। इसके लिए सात फरवरी (माघ शुक्लपक्ष दशमी) को सुबह 08:23 से 09:45 की शुभ तिथि निर्धारित की गई है। ब्राह्मण कृष्णानंद ठाकुर के देखरेख में वैदिक विधि विधान से होने वाले इस अनुष्ठान से पूर्व छह फरवरी को स्थापना से पूर्व कलश को नगर में भ्रमण कराये जाने की तैयारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...