बक्सर, जून 7 -- बक्सर, हिप्र। शहर के बाइपास रोड स्थित नगर काली मंदिर की वार्षिक पंचित पूजा कल यानी 09 जून को होगी। इस दिन काफी संख्या में श्रद्धालु मां काली की पूजा-अर्चना के लिए जुटेंगे। इसी को देखते हुए मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि दोपहर में मंदिर का पट बंद नहीं होगा। जबकि इससे पहले दोपहर में साफ-सफाई, सजावट व पूजा के लिए मंदिर को कुछ घंटे के लिए बंद रखा जाता था। लेकिन इस साल समिति द्वारा पूजा व भोग का कार्य सुबह चार से सात बजे तक संपन्न कर लिया जाएगा। ऐसे में आमलोगों व श्रद्धालुओं को मंदिर में सुबह 07 बजे के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इससे पहले आने वाले श्रद्धालुओं को तबतक मंदिर के बाहर ही इंतजार करना होगा। हालांकि इसके बाद दिनभर मां काली के दर्शन-पूजन का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में समिति ने भक्तों से अपील किया है कि सुबह सा...