मैनपुरी, सितम्बर 28 -- नगर पंचायत कार्यालय के निकट आयोजित नवदुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रतिदिन श्रद्धालु मां दुर्गा के नवरूपों के दर्शन कर आरती में भाग ले रहे हैं। शनिवार की शाम आरती में वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर तिवारी, डीपीआईएस चेयरमैन रमेश गुप्ता, विजय चतुर्वेदी, श्यामसुंदर श्रीवास्तव, सक्षम तिवारी ने आरती की। अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। आरती उपरांत प्रसाद वितरण हुआ। इटावा की बॉबी म्यूजिकल आर्केस्ट्रा ग्रुप ने आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति दी। सबसे पहले मां काली के कई रूपों के दर्शन कराए गए, इसके बाद भगवान भोलेनाथ के स्वरूप ने जीवित सर्पों के साथ तांडव कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। भव्य झांकियां देखने के लिए भारी भीड़ देर रात तक पंडाल में डटी रही। महोत्सव के बीच पूर्व सभासद आदेश गुप्ता, रमेश गुप्ता और प...