लखनऊ, जुलाई 12 -- चौक के मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बड़ी काली माता की कृपा से केवल लखनऊ ही नहीं, पूरे भारत का विकास हो रहा है। यह प्राचीन मंदिर 2000 साल से अधिक समय से है। जुलाई महीना भारतीय सेना के लिए भी अहम है। 26 साल पहले इन्हीं दिनों पाकिस्तान ने भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। तब इसी लखनऊ के जनप्रतिनिधि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रण लिया कि एक-एक इंच जमीन खाली कराएंगे। उस समय लड़ाई लड़ने वाले गोरखा रायफल्स के मनोज पांडेय ने शहादत दी थी। इस रेजिमेंट के मूल में मां काली हैं। मुझे भी काली मां ने अपनाया और मैं उन्हीं के आशीर्वाद से लखनऊ में सेवा कार्य कर रहा हूं। काली जी मंदिर परिसर में उप्र. पर्यटन विभाग की ओर से 186.72 लाख रुपए की लागत से निर्मित नवीन आदिगुरु शंकराचार...