लखीसराय, जून 8 -- चानन, नि.सं.। मां काली के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इटौन पंचायत के बट्टा में आहूत 48 घंटे का रामधुनी यज्ञ शनिवार को संपन्न हो गया। रामधुनी यज्ञ शुरू होने के पूर्व गुरूवार की सुबह बट्टा यज्ञ स्थल से 301 कन्याओं व महिलाओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा में समाजसेवी सुलेन सिंह, दशरथ सिंह, वर्ती मंजित सिंह, नीतीश कुमार, संतोष सिंह, रौशन सिंह, पिंकू कुमार, गौरव कुमार, मोनू कुमार, टिंकू कुमार, छोटू कुमार, रंजीत सिंह सहित सैकड़ों युवाओं बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया था। रामधुनी यज्ञ एवं मां काली के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर परिसर के साथ ही यज्ञ मंडप में आकर्षक साज सज्जा किया गया था। रामधुनी यज्ञ संपन्न होने के बाद खिचड़ी का भंडारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...