देवघर, मई 8 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह के बाघमारा गांव में मां काली की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को सैकड़ों महिलाओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। यात्रा गांव से प्रारंभ होकर नारायणपुर आसपास केोहल्लों का भ्रमण करते हुए रूपसागर तालाब पहुंची, जहां जल संग्रह कर मंदिर परिसर में वापसी की गई। यात्रा के दौरान आचार्य बिष्णुधन मिश्र और पुरोहित अजय झा के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना संपन्न हुई। क्षेत्र में ढोल-नगाड़ों और ध्वनि यंत्रों से भक्तिमय वातावरण बना रहा। मंदिरों को विद्युत सजावट और फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया। पूजा समिति के अनुसार तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के तहत पहले दिन 24 घंटे का अष्टयाम, दूसरे दिन पूजा और दुर्गा सप्तशती पाठ तथा तीसरे दिन मां काली व मां शीतला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इस अवसर पर पूजा समिति ...