अंबेडकर नगर, नवम्बर 11 -- भीटी, संवाददाता। महरुआ थाना क्षेत्र के नरसिंह दासपुर गांव में स्थित काली माता चौरा पर स्थापित काली मां की मूर्ति को अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त करने से इलाके में तनाव फैल गया। कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने घटना स्थल का निरीक्षण कर दर्जन भर पुलिस बल तैनात कर लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। आम सहमति से शुक्रवार को नई प्रतिमा को लगाने का आश्वासन सीओ भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा की ओर से दिया गया। नरसिंह दासपुर गांव में काली माता का चौरा स्थित है जिस पर मां काली की प्रतिमा लगी हुई थी। सोमवार की रात में अराजकतत्वों ने काली माता के चौरा पर स्थित काली माता की मूर्ति को सर के पास से तोड़ दिया। चौरा के पुजारी शान बहादुर मंगलवार को साफ सफाई के लिए काली माता के चौरा पर गए तब उन्होंने देखा कि काली मां...