सीवान, जुलाई 19 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के खेढ़वां मां काली स्थान में पूजा कर शुक्रवार को कांवड़ियों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ।इस जत्थे में बसंतपुर,लकड़ी नबीगंज और भगवानपुर हाट प्रखंड के कांवड़िया शामिल थे।सभी कावड़ियों ने सबसे पहले खेड़वा मां काली स्थान पहुंच मां काली की पूजा अर्चना कर देवघर के लिए बस से रवाना हुए।कावड़ियों में शामिल अनिल शर्मा ने बताया कि दस दिन की यात्रा पर सभी कांवड़िया जा रहे है।जिसमें सबसे पहले सुल्तानगंज से जलभर कर देवघर में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे।इसके बाद बासुकी नाथ होते हुए जगरनाथपूरी तक जाएंगे।इधर कावड़ियों के बोलभाम के नारे से आसपास के गांव में भक्ति का माहौल हो गया।इस कावड़ियों के जत्था में उपेन्द्र तिवारी,दिनेश कुमार,संतोष कुमार,सोनू सिंह,मुन्ना राम,उमेश राम,अजय राम,पीड़ित र...