गंगापार, सितम्बर 29 -- शारदीय नवरात्र के सातवें दिन सप्तमी पर्व पर कस्बा भारतगंज पूरी तरह आस्था व भक्ति में डूबा नजर आया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों और पंडालों की ओर उमड़ पड़ी। जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक रही,मां के जयकारों से गूंजते वातावरण ने पूरे कस्बे को अलौकिक व आध्यात्मिक आभा से भर दिया। शुक्रवारी बाजार स्थित राम-जानकी मंदिर प्रांगण, मंगलवारी स्थित बुढ़ी मैया धाम, नई बाजार स्थित काशी नाथ मंदिर तथा धैकरान बस्ती के पूजा पंडालों में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाओं के समक्ष भक्तों ने पूजन-अर्चन किया। फूल, नारियल, चुनरी अर्पित कर श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में नतमस्तक होकर सुख-समृद्धि व मंगलकामनाओं की प्रार्थना की। देर रात तक चली पूजा-अर्चना व भव्य आरती में हजारों श्रद्धालु भाव-विभोर होकर मां की महिमा का गुणगान करते रहे।...