घाटशिला, अक्टूबर 22 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में काली पूजा और दीपावली का त्योहार बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दीपावली के अवसर पर पूरे क्षेत्र में दीप जलाए गए जिससे पूरा वातावरण रोशनी से जगमगा उठा। लोगों ने अपने घरों को दीपों से सजाया और देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की। काली पूजा के अवसर पर पंडालों में भक्तजनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने देवी काली की भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की सुख-शांति की कामना की। रात तक चले पूजा-अर्चना के कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बहरागोड़ा के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए पंडाल आकर्षक थे। श्मशान घाट काली पूजा पंडाल, जिसमें देवी काली की भव्य प्रतिमा...