आरा, मई 4 -- -वैदिक मंत्रोच्चार के बीच चंदा गांव के पास बनास नदी से श्रद्धालुओं ने किया जल का आहरण पीरो, संवाद सूत्र। तरारी प्रखंड के रन्नी गांव में मां काली और भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा के लिए ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। इसे ले रविवार को जलभरी सह शोभायात्रा निकाली गयी। सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु रविवार को धार्मिक माहौल में चंदा गांव के पास बनास नदी के तट पर पहुंचे। अयोध्या से आये स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज, हुलासगंज से आये हरेरामाचार्य जी महाराज और द्वारिका से आये स्वामी केशवानंद जी महाराज के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार और करतल ध्वनि के बीच जल का आहरण किया गया। श्रद्धालुओं ने आहरण किये गये जल को यज्ञ मंडप में लाकर रखा। पांच मई को अन्नाधिवास और अग्नि प्रवेश के कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गय...