रुद्रप्रयाग, नवम्बर 16 -- सिद्धपीठ कालीमठ की मां कालीमाई की देवरा यात्रा के लिए रविवार को शुभ मुहूर्त निकाल दिया गया है। कालीमाई पंचगाई समिति कालीमठ की बैठक में विधिवत पूजा अर्चना के बाद देवरा यात्रा की तिथि की घोषणा की गई है। रविवार को कालीमठ मंदिर परिसर में कालीमाई पंचगाई समिति कालीमठ की सार्वजनिक बैठक अध्यक्ष लखपत सिंह राणा की अध्यक्षता में संपंन हुई बैठक में मां भगवती कालीमाई की आगामी देवरा यात्रा की तिथि घोषित की गई। 7 दिसंबर को देवरा यात्रा का शुभ मुहूर्त निकाला गया। देवरा यात्रा में सबसे पहले डोली विधि विधान व पूजन अर्चना के साथ देवप्रयाग के लिए प्रस्थान करेगी। बैठक में कालीमठ, जग्गी, बेडूला, ब्यूखीं एवं कविल्ठा आदि पांच गांवों (पंचगाई) के ग्रामीणों एवं हक-हकूकधारियों ने भाग लिया। देवशाल गांव के आचार्य और ह्यूण गांव के ब्रह्मा द्वा...