उत्तरकाशी, सितम्बर 29 -- जिला मुख्यालय में सोमवार को सप्तमी के शुभ अवसर पर सिद्धपीठ मां कुटेटी देवी मंदिर और मल्ला स्थित मां चंदोमती माता मंदिर, रेणुका मंदिर सहित कई स्थानों पर भक्तों की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की और देवी मां की मूर्तियों के दर्शन किए, जिससे उत्तरकाशी में दिनभर भक्तिमय और धार्मिक माहौल रहा। देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ सुबह से जारी रही। बता दें कि अमूमन नवरात्रि की सप्तमी नवरात्रि के सातवें दिन ही मनाई जाती है। लेकिन इस बार चौथा नवरात्र दो दिन पड़ने के कारण नवरात्रि की सप्तमी आठवें दिन मनाई जा गई। भक्तों की ओर से नवरात्रि की सप्तमी पर मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा की गई। कुटेटी देवी मंदिर के पुजारी ललित मोहन नौटियाल ने बताया कि मां का ये स्वरूप देखने में भले ही भयानक लगता है,...